जानिए कन्या राशि वालों को कौन सा व्यापार करना चाहिए , मिलेगी 100% सफलता

दोस्तों अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपका नाम पा , पी ,पू ,प , ठ, पा,ण,पे, पा अक्षर में से किसी भी अक्षर से शुरू होता है तो इसका मतलब है आप कन्या राशि के है. ऐसे में आपको पता होना जरूरी है कि कन्या राशि वालों को कौन सा व्यापार करना चाहिए.  

दरअसल , बिजनेस शुरू करने वाले कई लोगो के साथ अक्सर ऐसा होता है कि व्यापार में अपना कीमती समय , पूरा मेहनत और सारा पैसा लगा देने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है.  लेकिन जो लोग पीछे थे वो दूसरों के मुकाबले कई गुना आगे निकल जाते हैं . (आँखिर ऐसा क्यों होता है, क्या है सफलता का किस्मत कनेक्शन)

दोस्तों अगर ज्योतिष विज्ञान की माने तो इन सब के पीछे ग्रह , नक्षत्रों का प्रभाव होता है. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको आपके राशि (कन्या राशि वालों को कौन सा व्यापार करना चाहिए ) के लिए ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे जिसे आपकी किस्मत ने खुद आपके लिए चुना है.

कन्या राशि वालों को कौन सा व्यापार करना चाहिए

दोस्तों ज्योतिषियों का कहना है कि कन्या राशि वालों के लिए विज्ञान और मैकेनिक से संबंधित क्षेत्र में बिजनेस और करियर शुरू करना बहुत अच्छा होता है. इन पर पृथ्वी तत्व की प्रधानता होने से जातक को अच्छी सफलता मिलती है.

कन्या राशि वालों को कौन सा व्यापार करना चाहिए टॉपिक के अंतर्गत आगे हम आपको लाभदायक बिजनेस आइडिया की जानकारी दे रहे हैं –

शुरू करें कंस्ट्रक्शन बिजनेस 

दोस्तों कन्या राशि के जातक पृथ्वी तत्व वाले होते हैं, इसकी वजह से इनका लगाओधरती से संबंधित कामों से अधिक होता है. ऐसे मगर बात करें कि कन्या राशि को कौन सा बिजनेस करना चाहिए तो इसके लिए उन्हें भूमि से संबंधित बिजनेस जैसे कि कंस्ट्रक्शन में कंपनी या कुछ इसी तरह का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 

शुरू करें इवेंट मेनेजमेंट का बिजनेस 

दोस्तों कन्या राशि वालों की एक विशेषता है कि उनमें प्रबंधन का गुण कूट-कूट कर भरा होता है. ऐसे में प्रबंधन होने के नाते जातक चाहे तो इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस शुरू कर सकता है.ज्योतिषियों का मानना है कि इस बिजनेस में उसकी सफलता एक तरह से तय होती है.

कोचिंग सेंटर का बिजनेस 

दोस्तों कन्या राशि के जातकों में बुद्ध इस राशि के स्वामी हैं और बुद्ध के कारक जातकों को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद करते हैं. कन्या राशि के जातकों में जन्म से ही पढ़ने-लिखने का शौक होता है. ऐसे में जब बात आती है कि कन्या राशि को कौन सा कन्या राशि को कौन सा बिजनेस से करना चाहिए तो इनके लिए खुद का कोचिंग सेंटर या फिर कोई स्कूल कॉलेज खोलना बहुत फायदेमंद होगा. 

हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) बनाने का बिजनेस 

दोस्तों कन्या राशि वालों को हस्तशिल्प यानी हाथ से बने हुए चीजों को बनाने में खास इंटरेस्ट होता है. ऐसे में कन्या राशि के लोग चाहे तो खुद का हैंडीक्राफ्ट बिजनेस जैसे कि मिट्टी के बर्तन, हाथ से बुने हुए कंबल, हाथ से बने गहने और हाथ से सिले हुए रजाई , साड़ी पर कड़ाई करने का बिजनेस (स्टोन वर्क ) , पेंटिंग बनाने आदि का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

फार्मिंग का बिजनेस  

एग्रीकल्चर से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स जैसे किए खाद फर्टिलाइजर इत्यादि का बिजनेस कन्या राशि वाले लोगो को बहुत सूट करता है. इसलिए आप चाहे तो इस तरह का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कीटनाशकों और खपतवार से फसल का बचाव करने के लिए मार्केट में आजकल इन प्रोडक्ट की भारी डिमांड है .

टिप- दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी बिजनेस में सफलता पाने के लिए लोगो के साथ अच्छे से व्यवहार करना बहुत जरूरी होता है. अगर कन्या राशि के जातकों का लोगो अच्छा व्यवहार होगा और इनकी मित्र मंडली बड़ी होगी तो इससे इन्हें व्यापार में बहुत लाभ मिलेगा. वैसे ज्योतिषियों का भी यही कहना है कि इस राशि के लोगो को व्यापार हमेशा भागीदारी में ही करना चाहिए। इससे एक तो मुनाफा अच्छा होगा साथ में व्यापार में नुकसान होने की संभावना भी कम होगी.

मार्केटिंग सेल्स ,टैली मार्केटिंग 

दोस्तों कन्या राशि वालों का बुद्ध अगर अच्छा हो तो , उनकी आवाज बहुत ही अच्छी और मीठी होती है या अपनी वाणी से दूसरों को प्रभावित करते हैं. ऐसे में कन्या राशि वाले लोग मार्केटिंग और सेल्स के फील्ड में बहुत सक्सेसफुल होते हैं . अगर आप चाहें तो मार्केटिंग से जुड़ा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. मार्केटिंग बिजनेस में कई तरह की चीज आ जाती है. इसमें आप दूसरे लोगो की बिजनेस की मार्केटिंग करने का सर्विस दे सकते हैं और बदले में मोटा फीस ले सकते हैं. 

कपड़ों से संबंधित बिजनेस 

कपड़ों का डिजाइनर होना, कपड़ों की दुकान होना ,बुटीक होना, खादी या कॉटन से जुड़ा हुआ बिजनेस भी कन्या राशि वालों को बहुत सूट करता है. आजकल मार्केट में आयदिन नए नए स्टाइल के कपड़े आते रहते हैं और लोग भी इन कपड़ों को पहनने के लिए उत्सुक होते हैं. यह बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है क्योंकि साल के 12 महीने चलता रहता है. 

बॉटनी से संबंधित बिजनेस 

दोस्तों कन्या राशि के लोगो को प्लांट से रिलेटेड काम , नर्सरी से रिलेटेड काम सूट करता है. सब्जियों का व्यापार भी आपको बहुत सूट करता है. अगर आप चाहे तो पौधों की नर्सरी का बिजनेस या सब्जी बेचने का धंधा शुरू कर सकते हैं.

टिप- जीवन में अधिक सफलता पाने के लिए कन्या राशि के लोगो को हरे रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. अगर वस्त्र नहीं पहन सकते हैं तो हमेशा इस रंग का रूमाल अपने साथ रखें. जातक अगर भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना करता है तो इससे उसे विशेष लाभ मिलेगा.

निष्कर्ष

बिजनेस में कन्या राशि वाले अच्छे होते हैं क्योंकि लेनदेन में अच्छे होते हैं . अच्छा हिसाब किताब रखना जानते हैं. किसी भी व्यापार में कन्या राशि वाले हमेशा ही सक्सेसफुल होते हैं क्योंकि लेनदेन अच्छे होते हैं. हर चीजों को कैलकुलेट देख लेते हैं दूरदर्शिता इनमें होती है जिसके कारण किसी भी व्यापार को यह आगे बढ़ाने में सफल होते हैं 

नोट - दोस्तों किसी भी कार्य में सफल होने के लिए जन्म कुंडली में आपके लग्न की स्थिति ,राशि स्वामी की स्थिति ,धनेश  की स्थिति ,लावेश की स्थिति ,आपके दशमेश की स्थिति या दशम भाव या एकादश भाव में बैठे हुए जो ग्रह होते हैं या उन पर दृष्टि डालते हुए जो ग्रह होते हैं.साथ ही जो अन्य गणनाएं होती है इन सब को मिलाकर के ही कैलकुलेट किया जाता है कि आपके लिए सही व्यापार क्या होना चाहिए? फिर भी आप अपने रुचि के मुताबिक वह बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो हमने आपको इस आर्टिकल में बताए हैं

1 thought on “जानिए कन्या राशि वालों को कौन सा व्यापार करना चाहिए , मिलेगी 100% सफलता”

Leave a Comment